Sunday, March 9, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedपश्चिम रेलवे मुख्यालय, चर्चगेट में एसआरयूसीसी की बैठक आयोजित

पश्चिम रेलवे मुख्यालय, चर्चगेट में एसआरयूसीसी की बैठक आयोजित

मुंबई। पश्चिम रेलवे की उपनगरीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (SRUCC) की बैठक हाल ही में चर्चगेट स्थित मुख्यालय भवन में आयोजित की गई, जिसमें उपनगरीय रेलवे समय-सारिणी, यात्री सुविधाओं और बुनियादी ढांचे से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक एवं एसआरयूसीसी के अध्यक्ष श्री प्रकाश बुटानी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में एसआरयूसीसी के प्रमुख सदस्य, पश्चिम रेलवे के विभिन्न विभागों के अधिकारी, मुंबई सेंट्रल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में अतिरिक्त लोकल ट्रेन सेवाओं की जरूरत, फुट ओवर ब्रिज (FOB) के निर्माण में तेजी लाने और स्टेशनों पर एस्केलेटर की सुविधा बढ़ाने जैसे विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की अपेक्षाओं को पूरा करने की अब तक की उपलब्धियों को प्रस्तुत किया और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। पश्चिम रेलवे ने कहा कि वह यात्रियों को कुशल और सुविधाजनक सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, और बैठक में एसआरयूसीसी सदस्यों के महत्वपूर्ण सुझावों को भी गंभीरता से लिया गया, जिन्हें उपनगरीय सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए लागू किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments