
“नीति, तकनीक, नवाचार और डिजिटल सेवाओं के माध्यम से सुगम संवाद” विषय पर मुंबई में हुआ परिसंवाद
मुंबई। झोपड़पट्टी पुनर्विकास प्राधिकरण (SRA) के बृहन्मुंबई कार्यालय में बुधवार को PEATA (इंजीनियर्स, आर्किटेक्ट्स एंड टाउन प्लानर्स एसोसिएशन) के सहयोग से “नीति, तकनीक, नवाचार और डिजिटल सेवाओं के माध्यम से सुगम संवाद” विषय पर एक विशेष परिसंवाद का आयोजन किया गया। इस परिसंवाद में SRA की ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से विभिन्न अनुमतियों और प्रक्रियाओं को अधिक पारदर्शी, कुशल और सरल बनाने के उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई। चार सत्रों में आयोजित इस संवाद में 135 से अधिक आर्किटेक्ट्स ने भाग लिया। PEATA के प्रतिनिधियों ने SRA की डिजिटल प्रणाली की सराहना करते हुए सुझाव दिए कि इस तरह की तकनीकी पहलें पुनर्विकास योजनाओं की गति और गुणवत्ता दोनों को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगी। एसआरए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. महेंद्र कल्याणकर ने कहा कि हमारा लक्ष्य पारदर्शी, कार्यक्षम और डिजिटल रूप से सशक्त प्रशासनिक वातावरण तैयार करना है। इससे वास्तुविद, अभियंता और डेवलपर एक साथ मिलकर तेजी से परियोजनाओं को पूरा कर सकेंगे, जिससे झोपड़ीधारकों को कम समय में पुनर्वास भवन उपलब्ध हो सकेंगे। परिसंवाद के दौरान SRA की डिजिटल पहल, 15 से 20 नई सुविधाओं की जानकारी, नीतिगत सुधार और विकास नियोजन के मानकों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। इस अवसर पर SRA के उपमुख्य अभियंता रामा मिटकर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने कहा कि यह पहल महाराष्ट्र सरकार के व्यवसाय सुगमीकरण और डिजिटल परिवर्तन के उद्देश्यों के अनुरूप है। यह कार्यक्रम SRA की कार्यप्रणाली में निरंतर सुधार और पारदर्शिता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।




