
मुंबई। राज्य शासन की महत्वाकांक्षी ‘मिशन लक्ष्यवेध’ योजना के अंतर्गत टेबल टेनिस, कुश्ती, बैडमिंटन, एथलेटिक्स और शूटिंग खेलों के लिए मुंबई उपनगर जिले में खेल प्रतिभा विकास केंद्र (Sports Excellence Centre) शुरू किए जा रहे हैं। इसके लिए संबंधित खेलों के इच्छुक एवं योग्य प्रशिक्षकों (एनआईएस/ लेवल कोर्स एवं आवश्यक प्रमाणपत्र धारक) से 31 दिसंबर 2025 तक आवेदन प्रस्तुत करने का आवाहन जिला क्रीड़ा अधिकारी रश्मी आंबेडकर ने किया है। इसके साथ ही, यदि कोई संस्था अपने परिसर में यह केंद्र संचालित करने की इच्छुक है, तो उसे तत्काल संबंधित अधिकारियों से संपर्क करने के निर्देश दिए गए हैं।
: राज्य के खिलाड़ियों को ओलंपिक एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता दिलाने के उद्देश्य से महाराष्ट्र में त्रिस्तरीय क्रीड़ा प्रशिक्षण व्यवस्था विकसित की जा रही है। इसके अंतर्गत राज्य स्तर पर हाई परफॉर्मेंस सेंटर, विभागीय स्तर पर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर तथा जिला स्तर पर खेल प्रतिभा विकास केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। इन केंद्रों में प्रत्येक खेल के लिए अधिकतम 20 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ियों को विशेषज्ञ प्रशिक्षकों का मार्गदर्शन, आधुनिक खेल उपकरण, स्पोर्ट्स साइंस सुविधाएं, चिकित्सकीय उपचार, बीमा संरक्षण, पूरक आहार तथा देशांतर्गत प्रतियोगिताओं का खर्च राज्य शासन द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा, ऐसा भी स्पष्ट किया गया है।




