
मुंबई। स्पाइसजेट के बॉम्बार्डियर Q400 विमान में शुक्रवार को बड़ा तकनीकी हादसा टल गया। गुजरात के कांडला हवाई अड्डे से उड़ान भरते समय विमान का एक पहिया टूटकर रनवे पर गिर गया। विमान में उस समय 75 यात्री सवार थे और वह मुंबई के लिए रवाना हो रहा था। पहिए के टूटने की घटना उड़ान भरने के शुरुआती वक्त हुई, लेकिन पायलट ने संयम दिखाते हुए विमान की यात्रा जारी रखी। इस बीच, मुंबई एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित कर दी गई। अंततः विमान दोपहर 3 बजे के आसपास छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) के रनवे 27 पर सुरक्षित उतरा। CSMIA प्रवक्ता ने कहा- कांडला से उड़ान भरने वाले विमान ने तकनीकी समस्या की सूचना के बाद आपातकालीन लैंडिंग की। सभी यात्री और चालक दल पूरी तरह सुरक्षित हैं और कुछ ही देर बाद हवाई अड्डे पर सामान्य परिचालन बहाल कर दिया गया। स्पाइसजेट प्रवक्ता ने पुष्टि की कि कांडला से उड़ान भरने के बाद विमान का बाहरी पहिया रनवे पर गिर गया था, लेकिन सुचारू लैंडिंग के बाद विमान खुद टर्मिनल तक पहुंचा और यात्री सामान्य रूप से उतर गए। हादसा टलने के बावजूद इस घटना ने विमानन सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।




