
मुंबई। छत्रपति शिवाजी महाराज स्वयंसेवक अभियान के तहत बुधवार को मुंबई नगर कलेक्टर कार्यालय और “प्रेरणा स्वयंसेवक संस्था” के सहयोग से पश्चिम खेतवाड़ी म्युनिसिपल स्कूल, फिफ्थ लेन, ग्रांट रोड, कमाठीपुरा में वंचित महिलाओं और उनके बच्चों के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आधार पंजीकरण, सेतु केंद्र के माध्यम से विभिन्न प्रमाण पत्र, राशन कार्ड पंजीकरण, मतदाता पंजीकरण, स्वास्थ्य जांच केंद्र, संजय गांधी निराधार योजना और श्रमिक कल्याण योजना जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। कार्यक्रम के दौरान कमाठीपुरा क्षेत्र की महिलाओं और बच्चों की प्राथमिक स्वास्थ्य जांच की गई तथा बच्चों के लिए नया आधार पंजीकरण भी किया गया। शिविर में यह तथ्य सामने आया कि कई बार सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में आवश्यक दस्तावेजों की कमी बड़ी बाधा बन जाती है। इस अवसर पर मुंबई कलेक्टर ने उपस्थित महिलाओं से अपील की कि वे विभिन्न सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने के लिए आगे आएं और जरूरी दस्तावेज पूरे करने में पहल करें। इससे उन्हें सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।