
छत्रपति संभाजीनगर। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मराठवाड़ा मुक्तिसंग्राम दिवस कार्यक्रम में कहा कि वे मराठवाड़ा की समग्र प्रगति के लिए उद्योग, रोजगार सृजन, कृषि और बुनियादी ढांचे के विकास जैसे सभी क्षेत्रों में निरंतर प्रयास करेंगे। सिद्धार्थ उद्यान स्थित मराठवाड़ा मुक्तिसंग्राम स्मारक पर ध्वजारोहण और पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि निज़ाम के अत्याचारी शासन से मराठवाड़ा को मुक्त कराने वाले वीर सेनानियों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता और उनका सम्मान करते हुए क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का कार्य जारी रखना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने भारी बारिश में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आश्वासन दिया कि राज्य सरकार प्रभावित किसानों और ग्रामीणों को तत्काल सहायता देगी। उन्होंने बताया कि कृष्णा घाटी से पानी मराठवाड़ा लाने की योजना लागू हो चुकी है और दिसंबर तक डीपीआर तैयार कर जनवरी-फरवरी में निविदा प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2023 में छत्रपति संभाजीनगर में हुई कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों को तीव्र गति से अमल में लाया जा रहा है। इसमें मंदिरों और स्मारकों के लिए विशेष निधि, आंगनवाड़ियों की शुरुआत, महिलाओं के स्वयं सहायता समूह, सड़क निर्माण कार्य, सिंचाई कुओं की योजना और पेयजल परियोजना शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि समृद्धि राजमार्ग और डीएमआईसी के कारण छत्रपति संभाजीनगर अब निवेश का केंद्र बन रहा है और हुंडई जैसी कंपनियों का निवेश इसका उदाहरण है। लातूर की रेलवे कोच फैक्ट्री अपने अंतिम चरण में है जिससे 14 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महायुति सरकार मराठवाड़ा के कल्याण और प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है।