
ठाणे। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को ठाणे शहर के रामचंद्र नगर, क्रमांक 2-3 में शिवसेना शाखा द्वारा आयोजित ‘दिवाली संध्या’ कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय नागरिकों से संवाद किया और ठाणे के विकास संबंधी योजनाओं की जानकारी दी। शिंदे ने कहा- हम स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा ठाणे बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इसी दिशा में हीरानंदानी मीडोज में एक ‘ऑक्सीजन पार्क’ तैयार किया गया है, जिसका सोमवार को उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि ठाणे में लंबे समय से क्लस्टर पुनर्विकास की मांग चल रही थी, और अब इस दिशा में ठोस प्रगति हो रही है। किसान नगर की क्लस्टर योजना की इमारतें अब खड़ी हो चुकी हैं। ठाणे नगर निगम और सिडको ने मिलकर यह काम पूरा किया है। हमारी सरकार ने एसआरए के अंतर्गत क्लस्टर योजना को लागू करने की मंजूरी दे दी है, जिससे केवल इमारतें ही नहीं, बल्कि मैदान, व्यायामशाला, अध्ययन कक्ष और अन्य मूलभूत सुविधाएँ भी प्रदान की जा सकेंगी। शिंदे ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं से संवाद करते हुए विपक्ष द्वारा चलाई जा रही अफवाहों पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा- विपक्ष ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन’ योजना को लेकर झूठी बातें फैला रहा है। मैं ठाणे की सभी बहनों को आश्वस्त करता हूँ कि यह योजना कभी बंद नहीं होगी। उपमुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों को दिवाली और नववर्ष की शुभकामनाएँ भी दीं।
कार्यक्रम में शिवसेना सातारा जिला संपर्क प्रमुख शरद कांसे, ठाणे जिला महिला संघ सदस्या मीनाक्षी शिंदे, पूर्व नगरसेवक विकास रेपाले, सहित कई शिवसेना पदाधिकारी, शिवसैनिक और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।