Tuesday, March 11, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedसोलापुर के भोसे में दूध मिलावट मामला: दोषियों पर होगी कठोर कार्रवाई:...

सोलापुर के भोसे में दूध मिलावट मामला: दोषियों पर होगी कठोर कार्रवाई: नरहरी झिरवाळ

मुंबई। सोलापुर जिले के भोसे में हुए दूध मिलावट मामले में दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी, यह जानकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री नरहरी झिरवाळ ने विधानसभा में दी। विधानसभा सदस्य अभिजीत पाटील ने इस विषय पर ध्यानाकर्षण सूचना प्रस्तुत की थी। मंत्री नरहरी झिरवाळ ने कहा कि कृत्रिम दूध तैयार कर उसकी आपूर्ति करना मानव स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। इस मामले की गहन जांच जारी है, और जैसे ही जांच पूरी होगी, दोषियों पर तत्काल कठोर कार्रवाई की जाएगी। दोषियों के बैंक खाते सील किए जाएंगे और यदि आरोपियों की अपराधी पृष्ठभूमि पाई जाती है, तो उनके खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (MCOCA) के तहत भी कार्रवाई की जा सकती है। किसी को भी बचाया नहीं जाएगा और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए सख्त निवारक उपाय किए जाएंगे। मंत्री ने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और सरकार इस मामले में कठोरतम दंड सुनिश्चित करेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments