
उन्नाव, उत्तर प्रदेश। उन्नाव जिले के बांगरमऊ के प्रमुख समाजसेवी देवेंद्र प्रताप सिंह ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र भेजकर बांगरमऊ से कानपुर जनपद के कस्बा शिवराजपुर को जोड़ने वाले मार्ग के चौड़ीकरण की मांग की है। उन्होंने कहा है कि यह मार्ग क्षेत्र के लोगों के लिए आर्थिक, शैक्षणिक और व्यावसायिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। श्री सिंह द्वारा प्रेषित पत्र में उल्लेख किया गया है कि बांगरमऊ से शिवराजपुर पुल तक की कुल दूरी लगभग 20 किलोमीटर है, जिसमें बांगरमऊ से बरुआ घाट रोड तक के 9 किलोमीटर हिस्से का चौड़ीकरण पहले ही हो चुका है। शेष 11 किलोमीटर सड़क अब भी संकरी है, जिससे आवागमन में कठिनाई होती है। यदि लोक निर्माण विभाग इस मार्ग के शेष हिस्से का चौड़ीकरण कराए, तो बांगरमऊ से कानपुर की दूरी लगभग 25 किलोमीटर कम हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के चौड़ीकरण से कटरी क्षेत्र के किसानों को अपने अनाज और सब्ज़ियों की बिक्री के लिए कानपुर पहुँचने में सुविधा होगी, वहीं विद्यार्थियों और नौकरीपेशा लोगों को भी आवागमन में काफी राहत मिलेगी। श्री सिंह ने यह भी बताया कि हरदोई, शाहजहांपुर और बरेली जैसे जनपदों के नागरिक भी इस मार्ग का उपयोग कर सकेंगे। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि आम जनता को आर्थिक रूप से भी लाभ प्राप्त होगा। पत्र में लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव से जनहित में अवशेष मार्ग के शीघ्र चौड़ीकरण की मांग की गई है ताकि क्षेत्र के विकास और नागरिकों की सुविधा सुनिश्चित की जा सके।




