Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
HomeCrimeदिशा सालियान मौत मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम गठित

दिशा सालियान मौत मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम गठित

मुंबई। दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान मौत मामले में अब विशेष जांच टीम (एसआईटी) के गठन की घोषणा कर दी है। जिससे अब इस मामले की तेजी से जांच होगी। वहीं, इसपर महाराष्ट्र सरकार द्वारा पुलिस को लिखित आदेश जारी किए गए हैं। एसआईटी की स्थापना एडिशनल कमिश्नर नार्थ रीजन के नेतृत्व में होगी। मलवानी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक चिमाजी आढाव मामले की जांच करेंगे। पुलिस उपायुक्त अजय बंसल जांच की निगरानी करेंगे। बता दें कि २०२० में २८ साल की दिशा सालियान की मौत हुई थी जिसे आत्महत्या बताया गया था, लेकिन इस मौत को अबतक संदिग्ध माना जाता रहा है। राज्य सरकार इस मामले में निष्पक्ष जांच में जुटी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे ८ या ९ जून २०२० की रात को मुंबई के मलाड में गैलेक्सी रीजेंट बील्डिंग की १४वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की थीं। हालांकि उनकी मौत को एक साजिश माना जा रहा है जिसकी तह तक पहुंचने के लिए अब एसआईटी के गठन की घोषणा कर दी है। वहीं, दिशा सालियान की मौत के ६ दिन बाद ही सुशांत सिंह राजपूत भी अपने घर में मृत पाए गए थे। जिसकी वजह से इन दोनों मौत में क्या कनेक्शन है इसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments