Friday, November 21, 2025
Google search engine
HomeBollywoodदुबई में एसआईआईएमए अवॉर्ड्स 2025: उर्वशी रौतेला का फोन वाला वायरल मोमेंट

दुबई में एसआईआईएमए अवॉर्ड्स 2025: उर्वशी रौतेला का फोन वाला वायरल मोमेंट

मुंबई। ग्लोबल सेंसेशन उर्वशी रौतेला ने एसआईआईएमए अवॉर्ड्स 2025 के रेड कार्पेट पर एक बार फिर साबित कर दिया कि वह सिर्फ स्टाइल आइकन ही नहीं बल्कि वायरल मोमेंट्स की क्वीन भी हैं। शानदार कूचर गाउन में जब वह कार से उतरीं तो फैन्स का हुजूम उमड़ पड़ा। इसी बीच एक एक्साइटेड फैन ने सेल्फी लेने की जल्दबाज़ी में गलती से उनका फोन ही पकड़ लिया। जहाँ किसी और के लिए यह अजीब या परेशान करने वाली स्थिति हो सकती थी, वहीं उर्वशी पूरे दिल से हँस पड़ीं और उस पल को मज़ाकिया अंदाज़ में एंजॉय किया। यही मासूम-सा हादसा पूरी रात का सबसे बड़ा हाईलाइट बन गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही दुबई का सबसे आइकॉनिक मोमेंट कहा जाने लगा। एक फैन ने लिखा, सिर्फ उर्वशी ही फोन-स्नैचिंग को भी स्टाइलिश बना सकती हैं। वहीं दूसरे ने उन्हें ‘पूरी वाइब’ बताया। कुछ ही घंटों में यह क्लिप वर्ल्डवाइड ट्रेंड करने लगी। रेड कार्पेट पर उर्वशी ने अपने ग्लैमरस लुक और स्माइल से सबका दिल जीत लिया। उनकी यह यात्रा खास इसलिए भी है क्योंकि वह टॉलीवुड के तीन बड़े सुपरस्टार्स—पवन कल्याण, चिरंजीवी और बालकृष्ण—के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली एकमात्र एक्ट्रेस हैं। यह उपलब्धि उनके पैन-इंडियन स्टारडम की पहचान बन गई है। दुबई ने उस रात उर्वशी का जादू महसूस किया। बिना तैयारी का वह छोटा-सा सच्चा पल न सिर्फ फैन्स को हँसी और खुशी दे गया, बल्कि उन्हें अपनी स्टार से और करीब भी ले आया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments