
मुंबई। समता नगर पुलिस स्टेशन के एक पुलिसकर्मी और महाराष्ट्र के एक सुरक्षा गार्ड के खिलाफ हप्ता (रंगदारी) न देने पर एक दुकानदार की कथित तौर पर पिटाई करने के आरोप में विभागीय जाँच शुरू कर दी गई है। 5 अगस्त को हुई इस घटना का एक वीडियो वायरल हो गया है। मलाड पूर्व में पान की दुकान चलाने वाले दुकानदार को महाराष्ट्र में प्रतिबंधित गुटखा बेचने के आरोप में थाने ले जाकर पुलिस ने कथित तौर पर पैसे की माँग की। मना करने पर पुलिस और गार्ड ने उसके साथ मारपीट की। एसीपी ने जाँच शुरू कर दी है और जाँच के बाद एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी।