
मुंबई। राम गोपाल वर्मा की प्रोडक्शन कंपनी आरवी प्रोडक्शंस ने अपनी आगामी फिल्म ‘साड़ी’ की शूटिंग सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। इस अवसर पर फिल्म की मुख्य अभिनेत्री आराध्या देवी, जिन्हें ‘साड़ी गर्ल’ के नाम से भी जाना जाता है, का जन्मदिन खास तरीके से मनाया गया। टीम ने रात 12 बजे एक विशेष जश्न का आयोजन किया और उन्हें एक अनोखा तोहफा भेंट किया। इस जश्न में फिल्म के निर्माता श्री रवि वर्मा, निर्देशक राम गोपाल वर्मा, गिरि कृष्णा कमल, सह-कलाकार सत्या यादव, और अन्य कलाकार व क्रू मेंबर शामिल हुए। आराध्या देवी ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए जश्न की झलकियां अपने इंस्टाग्राम पर साझा कीं और टीम को इस शानदार सरप्राइज के लिए धन्यवाद दिया। फिल्म ‘साड़ी’ चार भाषाओं – हिंदी, तेलुगु, तमिल, और मलयालम में नवंबर 2024 में रिलीज होने के लिए तैयार है, जिससे इस फिल्म का इंतजार और भी बढ़ गया है।