
टीवी का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 इस हफ्ते एक बड़े ट्विस्ट के साथ सुर्खियों में है। जहां पिछले हफ्ते दो मजबूत कंटेस्टेंट्स को शो से बाहर किया गया था, वहीं इस बार वीकेंड का वार एपिसोड में एक और दमदार खिलाड़ी घर से बेघर हो गया। इस अप्रत्याशित एविक्शन के बाद सोशल मीडिया पर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इस हफ्ते बिग बॉस के घर का माहौल खासा गरम रहा। अशनूर कौर और अभिषेक बजाज की आपसी फुसफुसाहट ने पूरे खेल की दिशा बदल दी। नियम तोड़ने पर बिग बॉस ने दोनों को सजा देने का फैसला किया था, लेकिन न तो घरवालों ने कोई ठोस कदम उठाया और न ही कैप्टन मृदुल तिवारी ने कोई कार्रवाई की। परिणामस्वरूप मृदुल, अशनूर और अभिषेक को छोड़कर बाकी सभी सदस्य नॉमिनेशन की सूची में आ गए। इस हफ्ते नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स में शामिल थे। तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे, नीलम गिरी, कुनिका सदानंद, गौरव खन्ना, शहबाज बडेशा, अमाल मलिक, और मालती चाहर। हर कोई अपने-अपने तरीके से गेम में सक्रिय था, लेकिन दर्शकों के लिए सबसे बड़ा झटका तब लगा जब प्रणित मोरे को घर से बाहर कर दिया गया। शो से जुड़े एक्स अपडेट्स साझा करने वाले विश्वसनीय स्रोत ‘द खबरी’ के मुताबिक, कम वोट मिलने के कारण स्टैंड-अप कॉमेडियन प्रणित मोरे को शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया। खास बात यह है कि प्रणित हाल ही में घर के कैप्टन बने थे, लेकिन एविक्शन से पहले ही उनका सफर खत्म हो गया। प्रणित मोरे अपनी हाजिरजवाबी, विनम्रता और चुटीली रोस्टिंग स्टाइल के लिए जाने जाते थे। उन्होंने घर में अपनी राय बिना अनावश्यक विवाद या चिल्लाहट के रखी, जिससे उन्हें दर्शकों का सम्मान मिला। हालांकि पिछले कुछ हफ्तों में फरहाना भट्ट के साथ उनकी बहस ने काफी सुर्खियां बटोरीं। इस दौरान प्रणित ने फरहाना की फैन-फॉलोइंग पर तंज कसते हुए कहा था कि “फरहाना उनसे पहले बाहर जाएंगी, लेकिन नतीजा बिल्कुल उलटा निकला। एविक्शन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है, जिसने कहा कि बाकी सब बाहर होंगे, वही खुद चला गया! कई दर्शकों ने इसे शो के सबसे चौंकाने वाले फैसलों में से एक बताया है, जबकि कुछ का मानना है कि प्रणित को बाहर करने से बिग बॉस 19 का मनोरंजन स्तर प्रभावित हो सकता है।




