Friday, March 14, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedपनवेल में दिल दहला देने वाली घटना: मां ने बेटी को 29वीं...

पनवेल में दिल दहला देने वाली घटना: मां ने बेटी को 29वीं मंजिल से फेंका, फिर खुद लगाई छलांग

नवी मुंबई। पनवेल के एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 37 वर्षीय महिला ने अपनी आठ साल की बेटी को 29वीं मंजिल से धक्का देकर नीचे गिरा दिया और फिर खुद भी कूदकर जान दे दी। यह दर्दनाक घटना 11 मार्च को सुबह करीब 8 बजे पनवेल के पलासपे फाटा स्थित मैराथन नेक्सन की ऑरा बिल्डिंग में घटी। पनवेल सिटी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नितिन ठाकरे ने जानकारी दी कि मृतक महिला की पहचान मैथली आशीष दुआ के रूप में हुई है, जो कथित तौर पर मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थी। ठाकरे ने बताया, महिला ने पहले अपनी बेटी को बालकनी से धक्का दे दिया और फिर खुद भी कूद गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। मैथली एक गृहिणी थी और अपने पति आशीष दुआ के साथ रहती थी, जो 41 वर्षीय सिविल ठेकेदार हैं। घटना के समय आशीष घर पर ही मौजूद थे। पुलिस के मुताबिक, आशीष ने जब बाहर से दरवाजा खटखटाया, तो उनकी बेटी ने मदद के लिए आवाज़ लगाई और अंदर से दरवाजे पर दस्तक दी। इसके बाद, उन्होंने बालकनी की खिड़की खुलने की आवाज़ सुनी, फिर अचानक सन्नाटा छा गया। जब उन्होंने दूसरी खिड़की से नीचे झांका, तो वहां भीड़ जमा हो चुकी थी। जांच में सामने आया है कि आशीष और मैथली ने 2012 में प्रेम विवाह किया था। आशीष मूल रूप से आगरा के रहने वाले पंजाबी हैं, जबकि मैथली महाराष्ट्रीयन थीं। फिलहाल पुलिस ने मृतक मां के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और घटना के कारणों की गहन जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments