अमरावती। महाराष्ट्र में अमरावती-नागपुर हाईवे पर रविवार को शिवशाही बस का भयानक एक्सीडेंट हो गया है। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई और 28 यात्री घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि गाय को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक, आज सुबह साढ़े 9 बजे के करीब नागपुर से अकोला की ओर जा रही महाराष्ट्र परिवहन (एमएसआरटीसी) की शिवशाही बस (एमएच 09 ईएम 1778) अमरावती-नागपुर हाईवे पर पलट गई। इसमें 25 से 30 यात्री सवार थे। हादसे में बस चालक भी घायल बताया जा रहा है। शुरुआती जांच में पता चला कि पशुओं को बचाने के चक्कर में चालक ने पहले बस का संतुलन खो दिया और फिर बस सड़क से नीचे जाकर पलट गई। यह हादसा सुबह नौ से साढ़े नौ बजे के बीच हुआ है। हादसे की सूचना पाकर नांदगांव पेठ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायल यात्रियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीँ, दुर्घटनाग्रस्त शिवशाही बस को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। इस दौरान हाईवे पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। बस चालक ने दावा किया कि विपरीत दिशा से गाय और बैल का एक झुंड सड़क पर आ गया था, जिसे बचाने के चलते बस से नियंत्रण छूट गया और बस पलट गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।