Friday, September 5, 2025
Google search engine
HomeCrimeशिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का...

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप, ईओडब्ल्यू ने जारी किया लुक आउट नोटिस

मुंबई। मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने 60.4 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी मामले में दोनों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है। यह कदम जुहू निवासी व्यवसायी दीपक कोठारी की शिकायत के बाद उठाया गया, जिन्होंने आरोप लगाया था कि दंपति ने बिजनेस बढ़ाने के नाम पर उनसे बड़ी रकम निवेश के रूप में ली और उसका दुरुपयोग किया। शिकायत के अनुसार, 2015 में कोठारी को राजेश आर्य नामक व्यक्ति ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा से मिलवाया था। उस समय दोनों बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड के प्रमुख शेयरधारक थे। उन्होंने 75 करोड़ रुपये का लोन मांगा, जो बाद में निवेश के रूप में लिया गया। कोठारी ने अप्रैल 2015 में 31 करोड़ और सितंबर 2015 में 28 करोड़ रुपये कंपनी में लगाए। उन्हें मासिक रिटर्न और 12 प्रतिशत ब्याज के साथ मूलधन लौटाने का वादा किया गया था। हालांकि, 2016 में शिल्पा ने कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया जबकि राज कुंद्रा ने व्यक्तिगत गारंटी दी थी। 2017 में कंपनी के खिलाफ समझौते की चूक के चलते दिवालियापन की प्रक्रिया शुरू हो गई। कोठारी का आरोप है कि उनका निवेश व्यावसायिक गतिविधियों में न लगाकर निजी खर्चों में इस्तेमाल किया गया। पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी और जालसाजी की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। जांच के दौरान पुलिस ने दोनों के ट्रेवल लॉग खंगाले और पैसों के लेनदेन की जांच की। ऑडिटर की रिपोर्ट में कुछ संदिग्ध लेनदेन पाए गए, जिसके बाद पूछताछ के लिए उन्हें तलब किया गया। गणेश उत्सव और अन्य कारणों से पहले पूछताछ नहीं हो सकी थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments