मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने रविवार को बीजेपी पर तीखा हमला बोला और दावा किया कि इस चुनाव में महाराष्ट्र में सत्ता बदलेगी। परांडा विधानसभा क्षेत्र में महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार राहुल मोटे के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए, पवार ने जोर देकर कहा कि महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन उनका मिशन है। उन्होंने कहा, “जब तक यह सरकार नहीं बदलेगी, मैं बूढ़ा नहीं होऊंगा।
शरद पवार ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा, यह कहते हुए कि मोदी सरकार किसानों के कर्ज माफी जैसे फैसले नहीं ले पा रही है। पवार ने कटाक्ष किया, “मोदी जी सिर्फ बोलने में अच्छे हैं, फैसले लेने में नहीं।
एनसीपी नेताओं का बीजेपी में शामिल होना “लाचारी” का परिणाम
पवार ने उन नेताओं पर भी तंज कसा जो बीजेपी में शामिल हो गए। उन्होंने कहा कि कुछ नेता ईडी के डर से बीजेपी में गए हैं, लेकिन महाराष्ट्र की जनता स्वाभिमानी है और वो इस लाचारी को सहन नहीं करेगी।
परांडा विधानसभा क्षेत्र की चुनावी लड़ाई पर नजरें
परांडा सीट पर एनसीपी (शरद पवार गुट) के राहुल मोटे और शिवसेना (शिंदे गुट) के तानाजी सावंत के बीच मुकाबला है। इस सीट पर महाविकास अघाड़ी और महायुति के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है।