मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों शिवसेना उद्धव गुट और शिवसेना शिंदे गुट के बीच शाइना एनसी को लेकर जारी विवाद ने तूल पकड़ लिया है। उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत ने शिवसेना शिंदे गुट की नेता शाइना एनसी के खिलाफ विवादित बयान दिया था, जिसमें उन्होंने उन्हें “इम्पोर्टेड माल” कहा। इस बयान के बाद शाइना एनसी और शिवसेना शिंदे गुट की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है।
संजय राउत का समर्थन
उद्धव गुट के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने भी अरविंद सावंत के बयान का समर्थन करते हुए विवाद को और हवा दी। उन्होंने कहा कि अगर शाइना एनसी बाहर से आई हैं तो “इम्पोर्टेड” होना लाजिमी है। राउत के इस समर्थन के बाद मामले में और उबाल आ गया है। शाइना एनसी और शिवसेना शिंदे गुट के नेता इस टिप्पणी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अरविंद सावंत के बयान को “बहुत दुर्भाग्यपूर्ण” करार दिया। उन्होंने कहा कि अगर बाला साहेब ठाकरे आज जीवित होते, तो ऐसे बयान के लिए मुंहतोड़ जवाब देते। शिंदे ने कहा कि ये उद्धव गुट के नेताओं की “फितरत” बन चुकी है और ऐसी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अरविंद सावंत के खिलाफ FIR
शिवसेना शिंदे गुट की नेता शाइना एनसी ने नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में अरविंद सावंत के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। FIR दर्ज करवाने के लिए शिवसेना शिंदे गुट के कई कार्यकर्ता और नेता पुलिस स्टेशन पहुंचे और मांग की कि सावंत माफी मांगें।
सावंत की सफाई और मानहानि का दावा
अरविंद सावंत ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उनका इरादा शाइना एनसी का अपमान करने का नहीं था और यह सब राजनीति के कारण बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने शाइना एनसी के खिलाफ मानहानि का दावा करने का भी इरादा जताया। शिवसेना शिंदे गुट ने 20 नवंबर को जनता के माध्यम से इस “अपमान” का जवाब देने की चेतावनी दी है, जिससे यह साफ है कि यह मामला अब जनता की अदालत तक पहुंच गया है।