Wednesday, February 19, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedसातवी विश्वनाथ स्पोर्ट मिट का 24 जानेवारी से आयोजन, खेल संस्कृति को...

सातवी विश्वनाथ स्पोर्ट मिट का 24 जानेवारी से आयोजन, खेल संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा

पुणे। एमआईटी आर्ट, डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी, विश्वराजबाग, पुणे, 24 से 29 जनवरी 2025 तक 7वीं विश्वनाथ स्पोर्ट मीट (VSM-2025) का आयोजन कर रही है। इस राज्यस्तरीय आंतरमहाविद्यालयीन और आंतरविश्वविद्यालयीन खेल महोत्सव का उद्घाटन 24 जनवरी को महाराष्ट्र के खेल और युवा कल्याण मंत्री दत्तात्रय भरणे करेंगे। साथ ही अंजली भागवत (राजीव गांधी खेलरत्न और अर्जुन पुरस्कार विजेता) और सचिन खिलारी (पेरिस पैरालंपिक 2024 के रजत पदक विजेता) विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। समापन समारोह 29 जनवरी को शिरूर-हवेली के विधायक ज्ञानेश्वर कटके और ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) दिलीप पटवर्धन की उपस्थिति में होगा। इस महोत्सव में क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, कबड्डी, खो-खो, वॉटर पोलो, बॉक्सिंग, रोइंग, निशानेबाजी और बुद्धिचाल सहित 15 से अधिक खेल शामिल होंगे। खिलाड़ियों को ₹10 लाख तक के पुरस्कार जीतने का अवसर मिलेगा। इस आयोजन में 135+ शैक्षणिक संस्थानों के करीब 6,000 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रो.डॉ. विश्वनाथ कराड की प्रेरणा और प्रो. डॉ. मंगेश कराड के नेतृत्व में इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में खेल संस्कृति को बढ़ावा देना और प्रतिभावान खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों के लिए तैयार करना है। एमआईटी एडीटी विश्वविद्यालय के 150+ एकड़ के अत्याधुनिक खेल परिसर में “खेले के माध्यम से राष्ट्र निर्माण” की थीम पर आधारित यह महोत्सव आयोजित होगा। कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. डॉ. मंगेश कराड ने कहा, “विश्वनाथ स्पोर्ट मीट खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के साथ-साथ राज्य और देश के खेल विकास को भी प्रोत्साहन देती है। इस आयोजन से विश्वविद्यालय का माहौल पूरी तरह खेल भावना से प्रेरित होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments