
मुंबई। कृषि मंत्री दत्तात्रेय भरणे ने बुधवार को बताया कि ‘नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना’ के तहत पात्र लाभार्थियों को सातवीं किस्त देने के लिए कृषि विभाग ने सरकारी निर्णय जारी कर दिया है। यह सब्सिडी जल्द ही किसानों के खातों में जमा की जाएगी। इस योजना से 92 लाख 36 हज़ार किसान लाभान्वित होंगे और इसके लिए कुल 1,932.72 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। केंद्र की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को प्रतिवर्ष 6,000 रुपये मिलते हैं। इसके अतिरिक्त, राज्य सरकार प्रति वर्ष 6,000 रुपये की अतिरिक्त सहायता नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना के माध्यम से देती है। इस प्रकार, दोनों योजनाओं के तहत किसानों को प्रति वर्ष कुल 12,000 रुपये की सब्सिडी प्राप्त होती है। अब तक इस राज्य योजना के तहत छह किस्तें जारी हो चुकी हैं। नई किस्त अप्रैल 2025 से जुलाई 2025 तक की अवधि के लिए दी जाएगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में शामिल सभी पात्र किसानों को राज्य योजना का लाभ स्वतः मिलेगा। कृषि मंत्री भरणे ने कहा- राज्य सरकार किसानों और नागरिकों से किए गए वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के मार्गदर्शन में क्रियान्वित हो रही है। सातवीं किस्त जल्द वितरित की जाएगी और भारी बारिश से प्रभावित किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि भारी बारिश से प्रभावित फसलों का पंचनामा अंतिम चरण में है और प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद प्रभावित किसानों को शीघ्र सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।