
मुंबई। सेठ एल.यू.जे.कॉलेज के एसवाईबीएएमसी के छात्रों ने शुक्रवार को खार पूर्व स्थित दैनिक स्वर्णिम प्रदेश कार्यालय का दौरा किया। यह दौरा छात्रों के फील्ड प्रोजेक्ट साक्षात्कार का हिस्सा था। इस अवसर पर छात्र नंदिनी पांडे, आदर्श संकपाल, गौरी सिंह और रोनी जेवियर ने समाचार लेखन, संपादन, डिज़ाइनिंग, मुद्रण और वितरण की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी ली। दौरे के दौरान संपादक सुनील कुमार तिवारी ने छात्रों का स्वागत किया और उन्हें समाचार पत्र के विभिन्न चरणों के व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराया। छात्रों ने इस अनुभव को बेहद जानकारीपूर्ण और प्रेरणादायक बताया, जिससे उन्हें मीडिया और प्रेस के कामकाज की वास्तविक समझ मिली।