Friday, May 9, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedएमबीएमसी में सेवा प्रमाणपत्र वितरण समारोह उत्साहपूर्वक संपन्न

एमबीएमसी में सेवा प्रमाणपत्र वितरण समारोह उत्साहपूर्वक संपन्न

122 प्रमाणपत्र वितरित, उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित
मीरा-भायंदर। महाराष्ट्र लोक सेवा अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में मीरा-भायंदर महानगरपालिका(एमबीएमसी) द्वारा 6 मई 2025 को भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर भवन (नगरभवन) में सेवा प्रमाणपत्र वितरण समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगरपालिका के आयुक्त एवं प्रशासक राधाबिनोद शर्मा (आईएएस) ने की। इस विशेष अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त डॉ. संभाजी पानपट्टे, उपायुक्त कल्पिता पिंपले, उपायुक्त प्रसाद शिंगटे समेत कई वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। महाराष्ट्र सरकार द्वारा लागू महाराष्ट्र लोक सेवा अधिकार अधिनियम 2015 के 10 वर्ष पूर्ण होने पर, महानगरपालिका ने नागरिकों को सेवा प्रमाणपत्र और उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित कर पारदर्शिता और उत्तरदायित्व की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। समारोह में विभिन्न विभागों- जन्म, विवाह, कर, अग्निशमन, नगर नियोजन के अंतर्गत सेवा प्रमाणपत्र वितरित किए गए। साथ ही कुल 122 प्रमाणपत्रों का वितरण किया गया। विशेष रूप से सेवा भावना का प्रदर्शन करने वाले कई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया, जिनमें विवाह पंजीकरण विभाग से डॉ. नंदकिशोर लहाने, संगीता पाठक, रविना गावंड; संपत्ति विभाग से दत्तात्रय वरकुटे, प्रशांत पाटील, भरत राऊत; लाइसेंस विभाग से किरण जाधव, रेखा पाटील शामिल हैं।
सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के राजकुमार घरत को ई-सेवाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए सम्मानित किया गया। वहीं सामान्य प्रशासन विभाग के सुनील यादव, उन्मेष नाईक और हेमंत धुरी को प्रशासनिक पारदर्शिता व नियमित रिपोर्टिंग के लिए प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। समारोह के समापन पर आयुक्त राधाबिनोद शर्मा ने सभी सम्मानित नागरिकों और अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि महानगरपालिका भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि निर्धारित समयसीमा में नागरिकों की शिकायतों के समाधान की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments