Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeFashionवरिष्ठ मनपा शिक्षक सुरेश चंद्र पाल का सेवा संपूर्ति सम्मान समारोह संपन्न

वरिष्ठ मनपा शिक्षक सुरेश चंद्र पाल का सेवा संपूर्ति सम्मान समारोह संपन्न

मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित जवाहर नगर मनपा हिंदी शाला के वरिष्ठ शिक्षक सुरेश चंद्र जयनाथ पाल 1 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर जवाहर नगर शाला परिवार ने उनका स्वागत सम्मान समारोह 29 जून को पुष्प गुच्छ, नारियल एवं अंग वस्त्र देकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुरुषोत्तम हिंदी हाई स्कूल के प्रबंधक रामदुलार पाल ने की। प्रमुख अतिथि के रूप में भूतपूर्व शिक्षक दिनेश कुमार चौबे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में छविनाथ रजक उपस्थित थे। प्रमुख वक्ताओं में हौसिला प्रसाद पांडेय ने बताया कि पाल जी की धर्मपत्नी, श्रीमती मालती देवी, मितभाषी, विनम्र और धर्मनिष्ठ हैं। उनके दोनों पुत्र, स्वप्नेश पाल तथा सर्वेश पाल, अभियंता हैं। भूतपूर्व वरिष्ठ शिक्षक संतोष सिंह ने सुरेश चंद्र पाल के शैक्षणिक कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक कमलेश सिंह, श्रीमती विद्या पाखरे, लक्ष्मण मिसकिटिया, सुरजीत पाल, श्रीमती इंदु देवी, श्रीमती मीना मोहोड, हेमलता चौहान, वरिष्ठ शिक्षक हेतराम कटरे, आदि शिक्षक शिक्षकेतर एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक शिवकुमार जैसवार ने बहुत ही अच्छे ढंग से किया। पूर्व प्रधानाध्यापक गंगा प्रसाद तिवारी ने सुरेश चंद्र पाल के अच्छे स्वास्थ्य एवं समृद्धि की कामना ईश्वर से की। अंत में सुरेश चंद्र पाल ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments