
मुंबई। पत्रकारिता के क्षेत्र में चार दशक से अधिक का योगदान देने वाले वरिष्ठ पत्रकार श्रीनारायण तिवारी को वर्ष 2025 का ‘सर्वोत्तम सम्मान’ प्रदान किया जाएगा। यह निर्णय ‘गऊ भारत भारती’ द्वारा 6 अगस्त को लिया गया, जिसमें उनके निर्भीक, निष्पक्ष और खोजी पत्रकारिता को सम्मानित करने की घोषणा की गई। श्रीनारायण तिवारी वर्तमान में राष्ट्रीय हिंदी दैनिक ‘यशोभूमि’ के संपादक हैं। पत्रकारिता की शुरुआत उन्होंने सन् 1984 में उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के शाहगंज से प्रकाशित राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक ‘वादरायण’ से की थी। इसके बाद उन्होंने कई प्रतिष्ठित साप्ताहिक और दैनिक समाचार पत्रों में कार्य किया। वर्ष 1988 में मुंबई से प्रकाशित हिंदी दैनिक ‘जनसत्ता’ में उन्हें स्टाफ रिपोर्टर के रूप में कार्य करने का अवसर मिला, जिसने उनके पत्रकारिता जीवन की दिशा तय की। सन् 2003 में उन्होंने ‘लोकमत समाचार’ में ब्यूरो चीफ की जिम्मेदारी संभाली और शीघ्र ही उन्हें समूचे ‘लोकमत समूह’ के लिए विशेष संवाददाता की भूमिका मिली। इसके बाद उन्होंने ‘दबंग दुनिया’, ‘एब्सल्यूट इंडिया’, ‘पूर्ण विराम’ और ‘जागरूक टाइम्स’ जैसे प्रमुख हिंदी समाचार पत्रों में स्थानीय संपादक, संपादक और कार्यकारी संपादक के रूप में काम किया।
श्रीनारायण तिवारी को विशेष रूप से धारदार रिपोर्टिंग और खोजी पत्रकारिता के लिए जाना जाता है। मंत्रालय और राजनीतिक हलकों में उनकी रिपोर्टिंग की गंभीरता और निष्पक्षता आज भी चर्चित है। उन्होंने कई संवेदनशील और जनहित के मुद्दों को उजागर किया, जिससे उन्हें विभिन्न पुरस्कार और सम्मान प्राप्त हुए हैं। उनके नेतृत्व में ‘यशोभूमि’ ने “नया तेवर, नया कलेवर” के साथ पत्रकारिता के नए मानदंड स्थापित किए हैं और अखबार को नई ऊँचाइयाँ दी हैं। ‘सर्वोत्तम सम्मान’ उन्हें उनके इसी सतत योगदान, समर्पण और साहसिक पत्रकारिता के लिए दिया जा रहा है।