
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला को सोमवार को महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में बहाल कर दिया गया। इससे पहले, 4 नवंबर को, उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) द्वारा अस्थायी रूप से स्थानांतरित कर दिया गया था। चुनाव निकाय ने राज्य के मुख्य सचिव को निर्देश दिया था कि वे कैडर के अगले सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को उनका प्रभार सौंप दें। उनके तबादले के बाद, आईपीएस संजय कुमार वर्मा को कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया था।
वहीं कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की बहाली पर आपत्ति जताई है। पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि शुक्ला ने चुनाव आचार संहिता के दौरान देवेंद्र फडणवीस से कथित मुलाकात की थी। कांग्रेस ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि शुक्ला विपक्षी नेताओं के फोन टैपिंग समेत कई गंभीर आरोपों में शामिल हैं।
राजनीतिक अटकलें तेज
रश्मि शुक्ला की डीजीपी पद पर वापसी को राजनीतिक समीकरणों से जोड़कर देखा जा रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह देवेंद्र फडणवीस की करीबी मानी जाती हैं और उनकी नियुक्ति महायुति के शासन में उनकी मजबूत स्थिति को दर्शाती है। इस बीच, महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री को लेकर चर्चाएं तेज हैं, जिसमें देवेंद्र फडणवीस का नाम प्रबल दावेदारों में शामिल है।