Saturday, April 19, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedवरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय कुमार वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय कुमार वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी

मुंबई। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी संजय कुमार वर्मा को महाराष्ट्र का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है। वे आईपीएस रश्मि शुक्ला की जगह लेंगे, जिन्हें सोमवार को कांग्रेस की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र डीजीपी के पद से हटा दिया। रश्मि शुक्ला के तबादले के बाद, मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर को अस्थायी रूप से राज्य के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।
कौन हैं आईपीएस संजय वर्मा?
संजय वर्मा १९९० बैच के महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं, जो वर्तमान में कानूनी और तकनीकी महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे। वे एक अनुभवी कानून प्रवर्तन अधिकारी हैं और अप्रैल २०२८ में सेवानिवृत्त होंगे। फोरेंसिक विज्ञान के क्षेत्र में उनका योगदान सराहनीय माना जाता है, जिसमें उन्होंने अपराध जांच में साक्ष्यों के संग्रह और संरक्षण के लिए फोरेंसिक बुनियादी ढांचे को उन्नत किया है। वर्मा के नेतृत्व में राज्य में २,२०० वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों के साथ करीब २६० फोरेंसिक वैन तैनात की गई हैं जो साक्ष्य संकलन में सहायक हैं।
रश्मि शुक्ला का तबादला क्यों हुआ?
चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में २० नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस सहित विपक्षी दलों की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए रश्मि शुक्ला का तबादला करने का निर्देश दिया। कांग्रेस ने शिकायत की थी कि डीजीपी पद पर शुक्ला की उपस्थिति चुनावी निष्पक्षता को प्रभावित कर सकती है। विपक्ष की इन आपत्तियों के चलते चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को निर्देश जारी कर डीजीपी पद पर बदलाव करने का निर्णय लिया।
महाराष्ट्र में चुनाव से पहले नया नेतृत्व
चुनाव आयोग के फैसले के बाद संजय वर्मा को महाराष्ट्र पुलिस की कमान सौंपी गई है। उम्मीद की जा रही है कि उनके नेतृत्व में राज्य में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने और चुनाव के दौरान निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments