
मुंबई। गणेश विसर्जन के दौरान कोलाबा स्थित नेवी नगर में बड़ी सुरक्षा चूक सामने आई है। 6 सितंबर को एक अज्ञात व्यक्ति ने एपी टॉवर रडार पर वॉचर ड्यूटी निभा रहे 20 वर्षीय अग्निवीर सैनिक आलोक कौशल किशोर सिंह से एक इंसास राइफल और तीन मैगज़ीन चुरा ली। इस घटना ने संवेदनशील नौसेना क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, संदिग्ध व्यक्ति ने खुद को नौसेना की त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) का सदस्य बताकर आलोक को ड्यूटी से मुक्त करने का दावा किया। चोरी हुई तीन मैगज़ीन में से दो में 20-20 गोलियां (कुल 40 राउंड) थीं, जबकि तीसरी खाली थी। आलोक जब शाम करीब 7 बजे अपनी कलाई घड़ी लेने रडार पोस्ट पर लौटा, तो उसने पाया कि वह व्यक्ति राइफल और गोला-बारूद लेकर गायब हो चुका है। नौसेना कर्मियों ने पूरे दिन तलाशी अभियान चलाया, लेकिन हथियार और संदिग्ध का कोई पता नहीं चला। इसके बाद 7 सितंबर की रात कफ परेड पुलिस स्टेशन में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई गई। घटना की जांच के लिए एटीएस, मुंबई क्राइम ब्रांच की सीआईयू और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा एजेंसियां उस फर्जी व्यक्ति की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हैं, जिसने उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र से सैन्य राइफल लेकर फरार होने में सफलता पाई।




