
मुंबई। रतन टाटा महाराष्ट्र राज्य कौशल विश्वविद्यालय का द्वितीय स्थापना दिवस समारोह 14 से 19 अप्रैल 2025 तक नवी मुंबई, खारघर, पुणे, नागपुर और ठाणे जैसे विभिन्न केंद्रों पर विविध उपक्रमों और प्रतियोगिताओं के माध्यम से मनाया जा रहा है। इस सप्ताहभर चलने वाले कार्यक्रम का समारोप समारोह 19 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे मुंबई स्थित एल्फिन्स्टन टेक्निकल हायस्कूल के सेंट्रल हॉल में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री सी. पी. राधाकृष्णन करेंगे। समारोह की जानकारी देते हुए कौशल विकास मंत्री श्री मंगल प्रभात लोढा ने बताया कि विश्वविद्यालय की स्थापना राज्य में उच्च गुणवत्ता वाले कौशल प्रशिक्षण, रोजगार सृजन, नवाचार, स्टार्टअप, अनुसंधान, और युवाओं को रोजगार योग्य बनाने के उद्देश्य से की गई है। समारोह में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. टी. जी. सीताराम, कुलगुरु डॉ. अपूर्वा पालकर, अपर मुख्य सचिव मनीषा वर्मा, राज्यपाल के सचिव डॉ. प्रशांत नारनवरे, उप सचिव श्री एस. राममूर्ति समेत विश्वविद्यालय अधिनियम मंडल के सदस्य, कौशल विभाग के अधिकारी, शिक्षकगण और छात्र उपस्थित रहेंगे। लोढा ने कहा कि विश्वविद्यालय अप्रेंटिसशिप, ऑन-जॉब ट्रेनिंग, मार्गदर्शन और उद्योग-शिक्षा के समन्वय को प्रोत्साहन देने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है। यह समारोह न केवल विश्वविद्यालय की अब तक की उपलब्धियों को दर्शाएगा, बल्कि आने वाले वर्षों के लिए उसकी प्रतिबद्धताओं और योजनाओं की झलक भी देगा।