Wednesday, July 9, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedमेरिट के आधार पर होगी सीट शेयरिंग- नाना पटोले

मेरिट के आधार पर होगी सीट शेयरिंग- नाना पटोले

मुंबई। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि हमने राज्य में कहा था कि मेरिट के आधार पर सीट शेयरिंग होगी और फैसला होगा, जगह किसे कम मिल रही है किसे ज्यादा इसपर चर्चा नहीं होगी बल्कि मेरिट के आधार पर चर्चा होगी। बता दें कि शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय पार्टी को सीटों के लिए बातचीत जीरो से शुरू करनी होगी। उन्होंने 2019 में राज्य में कोई निर्वाचन क्षेत्र नहीं जीता था। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से कहा है कि जिन सीटों पर सेना ने जीत हासिल की है, उन पर अन्य सीटों की तुलना में बाद में चर्चा होगी। 2019 का चुनाव शिवसेना ने बीजेपी के साथ गठबंधन में लड़ा था और 18 सीटों पर जीत हासिल की थी। कांग्रेस ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में सहयोगी दल शिवसेना (यूबीटी) की 23 सीटों की मांग खारिज कर दी है। यह घटनाक्रम तब हुआ जब नेताओं ने लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र विकास अघाड़ी के सहयोगियों-शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और राकांपा के बीच सीट बंटवारे पर चर्चा की। दो गुटों में बंटी शिवसेना ने महाराष्ट्र की 48 सीटों में से 23 पर दावा किया, बावजूद इसके कि उसके अधिकांश सदस्य एकनाथ शिंदे के पक्ष में थे। कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि शिवसेना के उद्धव ठाकरे के गुट को एक महत्वपूर्ण चुनौती का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि पार्टी के विभाजन के कारण उसके पास पर्याप्त उम्मीदवारों की कमी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments