
उन्नाव, उत्तर प्रदेश। जनपद उन्नाव से बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य पद हेतु एकमात्र प्रत्याशी के रूप में उन्नाव बार एसोसिएशन के आठ बार अध्यक्ष रह चुके वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश कुमार शुक्ला ने शुक्रवार को भारी संख्या में अधिवक्ताओं के साथ प्रयागराज स्थित बार काउंसिल कार्यालय पहुंचकर शुभ मुहूर्त में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के बाद जारी बयान में सतीश कुमार शुक्ला ने कहा कि वे अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान और उनकी सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते आए हैं। उन्होंने कहा कि अब वे पूरे उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं की समस्याओं के निराकरण हेतु बार काउंसिल के सदस्य के रूप में काम करना चाहते हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि जनपद उन्नाव के साथ-साथ राज्यभर के अधिवक्ताओं का मिल रहा व्यापक समर्थन उनकी जीत को लगभग सुनिश्चित कर रहा है। नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे, जिनमें पूर्व महामंत्री अरविंद दीक्षित, राजेंद्र बाजपेई, धर मंगल सिंह, रजनीश सिंह चंदेल, बालमुकुंद द्विवेदी, प्रदीप शुक्ला, शारदेंदु शुक्ला, संजीव सिंह चौहान, ऋतुराज सिंह चौहान, ललित पांडे, अभिषेक साजन, हृदय नारायण तिवारी, दिव्या मिश्रा, सुषमा द्विवेदी, सुनीता दुर्गेश द्विवेदी, अवनीश तिवारी, विनय यादव, अजीत रावत, शाहिद सहित सैकड़ों अधिवक्ता शामिल रहे।




