
ठाणे। महाराष्ट्र में आगामी नगर निगम चुनावों से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। बदलापुर स्कूल यौन उत्पीड़न मामले को सामने लाने वाली महिला व्हिसलब्लोअर संगीता चेंदवणकर मंगलवार को अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में शामिल हो गईं। उनका यह कदम चुनावी माहौल में एनसीपी के लिए एक अहम राजनीतिक घटनाक्रम माना जा रहा है। संगीता चेंदवणकर इससे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) से जुड़ी हुई थीं और बदलापुर में पार्टी की महिला विंग की प्रमुख रह चुकी हैं। मंगलवार को ठाणे शहर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने औपचारिक रूप से एनसीपी की सदस्यता ग्रहण की। उल्लेखनीय है कि राज्य में विभिन्न नगर निगमों के चुनाव 15 जनवरी को होने वाले हैं। संगीता चेंदवणकर अगस्त 2024 में उस समय सुर्खियों में आई थीं, जब बदलापुर के एक स्कूल में कथित तौर पर चार साल की दो बच्चियों के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था। आरोप था कि स्कूल में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले एक सफाईकर्मी ने इस वारदात को अंजाम दिया। इस संवेदनशील मामले में संगीता ने व्हिसलब्लोअर की भूमिका निभाते हुए न केवल पीड़ित बच्चियों के माता-पिता को संगठित किया, बल्कि यह सुनिश्चित किया कि मामला पुलिस और सार्वजनिक मंच तक पहुंचे। उनके प्रयासों के बाद यह मामला राज्यभर में चर्चा का विषय बना। इसके बाद संगीता चेंडवणकर ने 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ठाणे जिले की मुरबाड सीट से मनसे के टिकट पर चुनाव लड़ा था, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा। एनसीपी में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में संगीता चेंदवणकर ने कहा- मैं नागरिकों की सर्वोत्तम संभव तरीके से सेवा करना चाहती थी। मुझे लगा कि हाल के समय में मैं अपनी संतुष्टि के अनुसार यह नहीं कर पा रही थी। इसलिए मैंने एनसीपी परिवार को चुना है, जहां मुझे विश्वास है कि मैं बेहतर तरीके से काम कर सकूंगी। इस अवसर पर उनका स्वागत करते हुए स्थानीय एनसीपी पदाधिकारी आशीष दामले ने संगीता चेंडवणकर को बदलापुर की ‘रणरागिनी’ करार दिया। उन्होंने कहा- संगीता चेंडवणकर ने लगातार अन्याय के खिलाफ संघर्ष किया है और नागरिकों से जुड़े अहम मुद्दों को उठाया है। उनका एनसीपी में शामिल होना हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है। हम एक टीम के रूप में शहर के विकास के लिए काम कर रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि संगीता चेंडवणकर का एनसीपी में शामिल होना ठाणे और बदलापुर क्षेत्र की राजनीति पर प्रभाव डाल सकता है, खासकर ऐसे समय में जब नगर निगम चुनाव नजदीक हैं।




