Tuesday, November 18, 2025
Google search engine
HomeArchitectureझांसी में संपूर्ण समाधान दिवस: पराली न जलाने पर जागरूकता, भूमि विवादों...

झांसी में संपूर्ण समाधान दिवस: पराली न जलाने पर जागरूकता, भूमि विवादों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश

झाँसी, उत्तर प्रदेश। झांसी जनपद में सोमवार को तहसील गरौठा में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी मृदुल चौधरी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने विभिन्न शिकायतों की सुनवाई की और अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि पैमाइश के बाद पत्थर गड्डी उखाड़कर दोबारा कब्जा करने वालों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्होंने पराली जलाने की समस्या को रोकने के लिए ग्राम पंचायतों में खुली बैठकों का आयोजन कर किसानों को जागरूक करने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकताओं में शामिल संपूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण अनिवार्य है। शासन द्वारा लिए जाने वाले फीडबैक में कई शिकायतों के निस्तारण को असंतोषजनक पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और चेतावनी दी कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने भूमि विवादों पर गंभीरता दिखाते हुए कहा कि लेखपाल एवं राजस्व कर्मी अपने क्षेत्रों में जाकर पैमाइश करें, ताकि विवाद उत्पन्न न हों। अवैध कब्जों पर धारा 24, धारा 151 तथा गंभीर मामलों में धारा 145 के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर कार्रवाई करने का आदेश दिया। खड़ौरा गाँव के सेक्टर मार्ग 337 और 379 पर कब्जे की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने एसडीएम और क्षेत्राधिकारी को तत्काल स्थलीय निरीक्षण कर मार्ग को कब्जा मुक्त कराने का निर्देश दिया। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कराने पर विशेष जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि भविष्य में प्रधानमंत्री सम्मान निधि सहित अन्य कृषि योजनाओं का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनकी रजिस्ट्री पूरी होगी। कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता स्टॉल लगाया गया, जिसमें लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण और आंखों की जांच की गई। इस अवसर पर एसएसपी, वनाधिकारी, सीएमओ, एडीएम वित्त एवं राजस्व सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments