
पालघर। कल्याण में एक धार्मिक समारोह में शामिल होने जा रहे परिवार के साथ एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। नालासोपारा से यात्रा पर निकले इस परिवार से सोने-चांदी के आभूषणों और नकदी समेत कुल 6.29 लाख रुपए मूल्य का सामान चुराने के आरोप में नैगांव पुलिस ने रैपिडो कैब चालक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 4 अगस्त की सुबह की है जब उपासना चव्हाण अपने पति दीपेश चव्हाण, सास और ननद के साथ कल्याण जा रही थीं। रैपिडो कैब से यात्रा के दौरान वे वसई पूर्व के भजनलाल डेयरी इलाके में कुछ समय के लिए रुके। इस दौरान जब महिलाएं मिठाई खरीदने के लिए वाहन से उतरीं, तो चालक मौके का फायदा उठाकर कार में रखा उनका बैग लेकर फरार हो गया। बैग में नकदी के साथ-साथ सोने और चांदी के आभूषण तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मौजूद थे। कार्यक्रम समाप्त होते ही परिवार ने तत्काल नैगांव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय कदम के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम ने तत्परता से जांच शुरू की और तकनीकी निगरानी व वाहन ट्रैकिंग के जरिए आरोपी तक पहुंचने में सफलता पाई।
कुछ ही घंटों में पुलिस ने संदिग्ध कैब चालक संदेश टोपारे को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी का कुछ सामान भी बरामद कर लिया गया है, जबकि बाकी कीमती सामान की तलाश अभी जारी है। कुल अनुमानित चोरी 6,29,306 रुपए की बताई गई है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या टोपारे पहले भी इस तरह की वारदातों में शामिल रहा है। आरोपी को पुलिस हिरासत में रखा गया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है।