
मुंबई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मुंबई शहरी परिवहन परियोजना (MUTP-3 और 3ए) के तहत 238 वातानुकूलित उपनगरीय ट्रेनों की खरीद को मंजूरी दी गई। इस परियोजना पर कुल 4,826 करोड़ रुपए का व्यय होगा, जिसे रेलवे बोर्ड और राज्य सरकार संयुक्त रूप से वहन करेंगे। मुंबई रेलवे विकास निगम (MRVC) इस परियोजना को क्रियान्वित करेगा। निर्णय लिया गया है कि इन ट्रेनों की खरीद के लिए बाहरी कर्ज नहीं लिया जाएगा, बल्कि रेलवे और राज्य सरकार के अंशदान से ही धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। राज्य सरकार का हिस्सा 50 प्रतिशत यानी 2,413 करोड़ रुपए होगा। इसके लिए रेलवे बोर्ड से औपचारिक मंजूरी भी प्राप्त की जाएगी।