
मीरा-भायंदर। मीरा-भायंदर महानगरपालिका मुख्यालय में सोमवार को महाराष्ट्र राज्य अनुसूचित जाति आयोग, मुंबई के उपाध्यक्ष एवं सदस्य (सचिव स्तर) एडवोकेट धर्मपाल मेश्राम की उपस्थिति में अनुसूचित जाति समुदायों के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महानगरपालिका के आयुक्त एवं प्रशासक राधाबिनोद ए. शर्मा ने की। बैठक में नगरपालिका क्षेत्र में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए लागू विभिन्न विकास और कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति का विस्तृत आकलन किया गया। योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन, लाभार्थियों तक सुविधाओं की समयबद्ध उपलब्धता तथा आवश्यक संसाधनों के समुचित प्रबंधन पर भी चर्चा की गई। इस बैठक में अपर आयुक्त डॉ. संभाजी पानपट्टे, उपायुक्त (मुख्यालय) कल्पिता पिंपले, उपायुक्त डॉ. सचिन बांगर, उपायुक्त कविता बोरकर, नगर अभियंता दीपक खम्बित और विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी शामिल रहे। बैठक में यह सुनिश्चित करने पर बल दिया गया कि अनुसूचित जाति समुदाय को उपलब्ध सभी योजनाओं का लाभ पारदर्शी और प्रभावी ढंग से पहुँचाया जाए ताकि सामाजिक न्याय और समावेशी विकास के लक्ष्यों को साकार किया जा सके।




