
पुणे। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के दामाद प्रांजल खेवलकर सहित पांच आरोपियों को एक स्थानीय अदालत ने गुरुवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अन्य आरोपी निखिल पोपटानी, समीर सैय्यद, सचिन भोमबे और श्रीपद यादव हैं। सभी को पुणे के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जे. जी. डोरले की अदालत में पेश किया गया। अभियोजन पक्ष ने कोर्ट से आरोपियों की पुलिस हिरासत बढ़ाने की मांग की, यह कहते हुए कि बरामद मोबाइल फोनों से आपत्तिजनक चैट और वीडियो मिले हैं। जांच अधिकारी ने अदालत को बताया कि आरोपी किस स्रोत से मादक पदार्थ मंगवा रहे थे, इसका पता लगाने की कोशिश जारी है। वहीं बचाव पक्ष ने इस याचिका का विरोध करते हुए दलील दी कि जिन दो महिलाओं के पर्स से ड्रग्स मिले थे, वे पहले ही न्यायिक हिरासत में हैं, इसलिए अन्य की पुलिस हिरासत की अब कोई आवश्यकता नहीं है। इससे पहले रविवार तड़के पुणे की क्राइम ब्रांच ने खराड़ी इलाके में एक लग्ज़री स्टूडियो अपार्टमेंट पर छापा मारा था, जहाँ कथित रेव पार्टी चल रही थी। छापे में मादक पदार्थ, आपत्तिजनक सामग्री और डिजिटल साक्ष्य जब्त किए गए थे। यह मामला राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है क्योंकि इसमें शामिल एक आरोपी राज्य के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे का दामाद है। पुलिस मामले की गहनता से जाँच कर रही है, और आने वाले दिनों में और भी खुलासे होने की संभावना है।