मुंबई। महाराष्ट्र में एक बार फिर धमकियों का सिलसिला शुरू हो गया है। इस बार इन धमकियों का शिकार भारतीय रिजर्व बैंक को बनाया गया है। रविवार को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कस्टमर केयर विभाग को एक फर्जी धमकी भरा कॉल आया था। पुलिस ने रविवार को ये जानकारी दी। इस धमकी भरे कॉल के बाद अधिकारियों ने बताया कि मुंबई पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। इससे पहले देश भर में एयरलाइन्स को धमकी भरे कॉल किए जा रहे थे और अब इसके बाद भारतीय रिजर्व बैंक को निशाना बनाया जा रहा है। एक तरफ धमकियों का मामला शुरू हो चुका है और दूसरी ओर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नजदीक आ चुका है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को देखते हुए अधिकारियों और चुनाव आयोग ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है।