Saturday, November 1, 2025
Google search engine
HomeBollywoodरश्मिका मंदाना ने फिल्म ‘थामा’ को बताया करियर का नया माइलस्टोन

रश्मिका मंदाना ने फिल्म ‘थामा’ को बताया करियर का नया माइलस्टोन

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत चुकीं रश्मिका मंदाना इन दिनों अपने करियर के सबसे सुनहरे दौर में हैं। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘थामा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। यह फिल्म न केवल दर्शकों को पसंद आई, बल्कि रश्मिका के करियर में एक नया अध्याय जोड़ गई है। एक हालिया इंटरव्यू में रश्मिका ने अपने किरदार ‘तड़का’ और फिल्म से जुड़े अनुभवों पर खुलकर बातचीत की। उन्होंने बताया कि ‘थामा’ उनके लिए बेहद खास रही क्योंकि इसमें उन्हें अपनी एक्टिंग की नई सीमाएं तलाशने का मौका मिला। रश्मिका ने कहा, “मैं हमेशा ऐसे किरदार निभाना चाहती थी, जिनमें गहराई और भावनाएं हों। ‘थामा’ में जब मुझे तड़का का रोल मिला, तो मैंने तुरंत सोचा कि यह बिल्कुल अलग है। पहली बार मैंने ऐसा किरदार निभाया जो इंसान का नहीं था। उन्होंने बताया कि शूटिंग शुरू करने से पहले उन्होंने डायरेक्टर से पूछा था कि इस किरदार को कैसे निभाना है, क्योंकि तड़का का सोचने और महसूस करने का तरीका इंसानों से अलग था। “मैंने उनसे कहा कि मैं एक आम इंसान हूं, तो बताइए तड़का जैसी प्राणी अपनी भावनाएं कैसे व्यक्त करेगी। मैं हमेशा डायरेक्टर की दृष्टि से फिल्म को देखना पसंद करती हूं,” रश्मिका ने कहा।
रश्मिका ने बताया कि ‘तड़का’ एक रहस्यमयी प्राणी है जो जंगल में रहती है और इंसानी दुनिया से पूरी तरह अनजान है। “लोग कैसे हंसते हैं, रोते हैं या प्यार करते हैं। यह सब तड़का के लिए नई बातें थीं। फिल्म में वह आलोक (आयुष्मान खुराना) की नकल करती है, क्योंकि वह उसी से सीखती है,उन्होंने बताया। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि इस किरदार को जीवंत बनाने के लिए उन्होंने गहन तैयारी की और उनकी टीम ने उन्हें हर स्तर पर सहयोग दिया। “मेरी टीम और को-स्टार्स ने मुझे इस रोल में ढलने में बहुत मदद की। यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है,” रश्मिका ने कहा। ‘थामा’ की सफलता के साथ रश्मिका ने एक बार फिर साबित किया है कि वे न केवल साउथ सिनेमा की बल्कि पूरे भारतीय फिल्म उद्योग की सबसे बहुमुखी और प्रयोगशील अभिनेत्रियों में से एक हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments