
पालघर। अर्नाला की 19 वर्षीय युवती ने एक स्थानीय युवक पर शादी का झूठा वादा कर शारीरिक संबंध बनाने और बाद में धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार, फरवरी से जुलाई 2025 के बीच वसई निवासी 19 वर्षीय मछुआरे ने उसे कलंब बीच के पास एक कमरे में ले जाकर संबंध बनाए। जब युवती ने विवाह के विषय में स्पष्टीकरण माँगा, तो आरोपी ने इंकार कर धमकी दी कि वह शादी नहीं करेगा और जो चाहे कर सकती है। पीड़िता की शिकायत पर अर्नाला सागरी पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज कर 21 अगस्त 2025 को शाम 5:33 बजे आरोपी को हिरासत में ले लिया।