Sunday, November 16, 2025
Google search engine
HomeBollywood'रंगीला' की वापसी: फिर पर्दे पर छाएगा 90 के दशक का जादू

‘रंगीला’ की वापसी: फिर पर्दे पर छाएगा 90 के दशक का जादू

मुंबई। 90 के दशक की सुपरहिट और आइकॉनिक फिल्म ‘रंगीला’ अब एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर जादू चलाने के लिए तैयार है। उर्मिला मातोंडकर, आमिर खान और जैकी श्रॉफ की मुख्य भूमिकाओं वाली यह कल्ट क्लासिक 28 नवंबर 2025 को 4के एचडी फॉर्मेट में सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज़ हो रही है। नई तकनीक और बेहतर विज़ुअल क्वालिटी के साथ यह फिल्म उन दर्शकों के लिए खास आकर्षण बनकर लौट रही है जिन्होंने इसे बड़े पर्दे पर देखने का मौका कभी नहीं पाया था, और उनके लिए भी जो इसे फिर से उसी जादू के साथ अनुभव करना चाहते हैं। ट्रेलर लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पुरानी यादों (nostalgia) से भर गया, दर्शकों ने फिल्म के संगीत, किरदारों और संवादों को याद करते हुए पुराने दिनों की यादें ताज़ा कर लीं। राम गोपाल वर्मा ने इस मौके पर कहा कि ‘रंगीला’ आज भी उतनी ही फ्रेश महसूस होती है जितनी 30 साल पहले थी, और यह फिल्म हमेशा से ही उनके दिल के बेहद करीब रही है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म की ऊर्जा, संगीत और अभिनय ने इसे एक ऐसी timeless movie बना दिया है जो पीढ़ियों को जोड़ती है। फिल्म के री-रिलीज़ को लेकर अल्ट्रा मीडिया के सीईओ सुशील कुमार अग्रवाल ने कहा कि उनका लक्ष्य उन फिल्मों को नए युग की तकनीक के साथ दर्शकों तक पहुँचाना है जिन्होंने भारतीय सिनेमा को एक नई दिशा दी। उनके अनुसार ‘रंगीला’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक अनुभव है- एक फीलिंग, जो 90 के दशक की भावनाओं, सपनों और संघर्षों को बेहद खूबसूरती से पेश करती है। 28 नवंबर 2025 को आने वाली यह रीमास्टर्ड संस्करण न सिर्फ पुराने दर्शकों के लिए यादों की एक खूबसूरत यात्रा होगा, बल्कि नई पीढ़ी को भी उस दौर की रंगीन, भावनात्मक और संगीतमय दुनिया से परिचित कराएगा। ‘रंगीला’ एक बार फिर वही जादू बिखेरने को तैयार है जिसने इसे भारतीय सिनेमा की सबसे यादगार फिल्मों में शामिल किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments