Saturday, October 19, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedरामदास कदम ने भाजपा मंत्री रविंद्र चव्हाण को ‘बेकार’ करार दिया, देवेंद्र...

रामदास कदम ने भाजपा मंत्री रविंद्र चव्हाण को ‘बेकार’ करार दिया, देवेंद्र फडणवीस ने उठाए सवाल

मुंबई। शिवसेना नेता रामदास कदम ने सोमवार को मुंबई-गोवा राजमार्ग की खराब स्थिति को लेकर महाराष्ट्र के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के मंत्री रविंद्र चव्हाण को ‘बेकार मंत्री’ करार दिया। उन्होंने इस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 14 साल के इंतजार के बाद भी मुंबई-गोवा राजमार्ग की समस्याएं जस की तस हैं और राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री पूरी तरह से बेकार जान पड़ते हैं। कदम ने यह भी सुझाव दिया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को चव्हाण से इस्तीफा मांगना चाहिए और मंत्री की समीक्षा बैठकों और दौरों के उद्देश्य पर सवाल उठाया। कदम ने ठाणे में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, भगवान राम का वनवास भी 14 साल का था, लेकिन मुंबई-गोवा राजमार्ग की समस्याएं अब भी जस की तस हैं। हम आज भी अच्छी सड़कों से वंचित हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा रामदास कदम की सार्वजनिक टिप्पणियां महायुति गठबंधन के सिद्धांतों के अनुरूप नहीं हैं। वह अपनी चिंताओं को आंतरिक रूप से भी उठा सकते थे। फिर भी, मैं उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर गौर करूंगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments