
मुंबई। पाकिस्तान और पीओके में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत 9 आतंकी ठिकानों पर की गई एयरस्ट्राइक की जहां देशभर में सराहना हो रही है, वहीं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा है कि आतंकवादी हमले का जवाब युद्ध नहीं हो सकता। मंगलवार को मीडिया से बातचीत में ठाकरे ने कहा कि पाकिस्तान पहले ही एक बर्बाद देश है और उसे और बर्बाद करने से कुछ हासिल नहीं होगा। उन्होंने पूछा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब तक हमलावर आतंकियों को क्यों नहीं पकड़ा गया। ठाकरे ने जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि इतने वर्षों से पर्यटक पहलगाम जाते रहे हैं, फिर वहां पर्याप्त सुरक्षा क्यों नहीं थी। उन्होंने सरकार की प्राथमिकताओं पर भी तंज कसते हुए कहा कि जब हमला हुआ तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब दौरे पर थे, फिर वे बिहार चुनाव प्रचार और अडानी के बंदरगाह उद्घाटन में शामिल हुए, और अंततः मुंबई में सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘लहरें’ में शामिल हुए। इसके बाद आकर मॉक ड्रिल करना और एयर स्ट्राइक करना जवाब नहीं है, बल्कि जरूरी है कि हमलावरों को ढूंढकर खत्म किया जाए। ठाकरे ने कहा कि ड्रग्स आज देश के कोने-कोने में फैल चुके हैं, यहां तक कि स्कूली बच्चों तक पहुंच रहे हैं, और यह जानना ज़रूरी है कि ये ड्रग्स कहां से आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन को ‘सिंदूर’ नाम देने से कुछ नहीं होता, असली मायने उस कार्रवाई के असर से तय होते हैं। ठाकरे ने यह भी जोड़ा कि रामायण का उदाहरण देते हुए युद्ध की बात करना सही नहीं है, क्योंकि असल ज़रूरत आज देश के भीतर मौजूद खतरों पर ध्यान देने और आत्मनिरीक्षण करने की है।