
मुंबई। भारतीय रेलवे ने गणेश उत्सव के दौरान श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए 380 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्र में बढ़ी हुई यात्रा माँग को देखते हुए इन विशेष ट्रेनों में मध्य रेलवे की 296, पश्चिम रेलवे की 56, कोंकण रेलवे की 6 और दक्षिण रेलवे की 22 ट्रेनें शामिल होंगी। गणेशोत्सव 27 अगस्त से 6 सितंबर तक मनाया जाएगा, जबकि इन ट्रेनों की सेवाएँ 11 अगस्त से ही शुरू कर दी गई हैं। इन ट्रेनों के ठहराव भी बढ़ाए गए हैं, जिससे कोल्हापुर, सोलापुर, छत्रपति संभाजी नगर, नांदेड़, पुणे, मुंबई, ठाणे, पनवेल, कर्जत, लोनावाला, रत्नागिरी, सावंतवाड़ी, थिविम, करमाली, मडगांव, गोवा, वास्को, सांगली, मिराज, सिंधुदुर्ग, राजापुर, मालवन, देवगढ़, तारकरली सहित कई प्रमुख स्थानों को जोड़ा गया है। यात्रियों के लिए इन सेवाओं की जानकारी आईआरसीटीसी वेबसाइट, रेलवे वन ऐप और कम्प्यूटरीकृत पीआरएस पर उपलब्ध कराई गई है।