Tuesday, March 11, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedबेतिया में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया नवनिर्मित आरओबी का उद्घाटन,...

बेतिया में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया नवनिर्मित आरओबी का उद्घाटन, रेलवे विकास को लेकर की बड़ी घोषणाएं


अशोक श्रीवास्तव
बेतिया।
केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने आज बेतिया में समपार सं. 02 पर नवनिर्मित सड़क ऊपरी पुल (आरओबी) का राष्ट्र को समर्पण किया। इस दौरान उन्होंने नारी शक्ति का सम्मान करते हुए महिलाओं के माध्यम से उद्घाटन कराया। कार्यक्रम में माननीय सांसदगण, विधायकगण और रेलवे अधिकारी भी उपस्थित थे।
रेलवे के विकास को लेकर अहम घोषणाएं
इस अवसर पर रेल मंत्री ने कहा कि बिहार में रेलवे का पूर्ण कायाकल्प करने के लिए केंद्र सरकार ने 95,566 करोड़ रुपये का निवेश किया है। उन्होंने बताया कि बिहार में 2014 से अब तक 1,832 किलोमीटर नई रेल लाइन बिछाई जा चुकी है, जो मलेशिया के कुल रेल नेटवर्क के बराबर है। इसके अलावा 3,020 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण कर राज्य में 100 प्रतिशत रेलवे विद्युतीकरण पूरा कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज, रक्सौल समेत बिहार के 98 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। इसके अलावा, नरकटियागंज-रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा रेलखंड के दोहरीकरण कार्य को भी मंजूरी मिल गई है, जिससे इस क्षेत्र में नई ट्रेनों के संचालन की संभावनाएं बढ़ेंगी।
बेतिया को मिलेगी वंदे भारत ट्रेन?
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने बेतिया से गोरखपुर और पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग उठाई, जिस पर रेल मंत्री ने विचार करने का आश्वासन दिया और कहा कि पूरे देश में जल्द ही कई नई वंदे भारत ट्रेनें शुरू की जाएंगी।
रेलवे के बजट में 9 गुना वृद्धि
रेल मंत्री ने बताया कि 2009 से 2014 के बीच बिहार को रेलवे के लिए औसतन 1,132 करोड़ रुपये का बजट मिलता था, लेकिन मोदी सरकार ने 2025 के लिए 10,066 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है, जो पिछली सरकार की तुलना में लगभग नौ गुना अधिक है। उन्होंने कहा कि बिहार में रेलवे के विकास के लिए फंड की कोई कमी नहीं होगी। जहां 2009-2014 के बीच सालाना 64 किमी नई रेल लाइन बनती थी, वहीं 2014-2025 के बीच यह औसतन 167 किमी प्रतिवर्ष हो गई है, जो 2.6 गुना अधिक है।
बेतिया के लिए महत्वपूर्ण आरओबी परियोजना पूरी
रेल मंत्री ने बताया कि 103 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस आरओबी के चालू होने से बेतिया शहरवासियों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी और यातायात की आवाजाही आसान और तेज़ होगी। उन्होंने कहा कि रेलवे लाइन पर अवैध क्रॉसिंग से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए देशभर में ओवरब्रिज और अंडरपास का निर्माण तेजी से किया जा रहा है।
मुजफ्फरपुर जंक्शन बनेगा वर्ल्ड क्लास स्टेशन
बेतिया में आरओबी का उद्घाटन करने के बाद रेल मंत्री मुजफ्फरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने 442 करोड़ रुपये की लागत से अमृत भारत योजना के तहत पुनर्विकसित किए जा रहे मुजफ्फरपुर जंक्शन के 3डी मॉडल का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि यह स्टेशन वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस होगा, जिससे यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।
रेलवे में नई भर्तियों की घोषणा
रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे द्वारा 95,000 युवाओं की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि पिछले साल 1.51 लाख से ज्यादा भर्तियां पारदर्शी तरीके से की गई थीं, और आने वाले समय में रेलवे में और अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि लंबी दूरी की यात्रा के लिए 100 अमृत भारत ट्रेनें और कम दूरी के लिए 50 नमो भारत ट्रेनें शुरू करने की योजना बनाई जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments