देवेश प्रताप सिंह राठौड़
झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में रक्षाबंधन और आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए, जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार के निर्देश पर विधिक माप विज्ञान विभाग द्वारा 22 प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्यवाही की गई। इसमें न्यू पाण्डेय मिष्ठान भंडार बरुआसागर सहित तीन अन्य मिठाई दुकानों को घटतौली का नोटिस जारी किया गया है, जिन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने उपभोक्ताओं के हित संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए व्यापारीगण को अपने प्रतिष्ठानों में प्रयुक्त बांट-माप एवं माप तौल उपकरणों को विधिक माप विज्ञान विभाग से सत्यापित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान घटतौली की संभावना अधिक होती है, जिससे उपभोक्ताओं को नुकसान होता है। इसलिए, इस प्रकार की गतिविधियों को रोकने के लिए जिले में लगातार छापामार कार्यवाही की जाएगी। वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विज्ञान, दयाराम गुप्ता ने बताया कि इस अभियान के तहत बरुआसागर स्थित न्यू पाण्डेय मिष्ठान भंडार में 01 किलोग्राम मिठाई की तुलाई में 124 ग्राम मिठाई कम पाई गई, जबकि अन्य तीन प्रतिष्ठानों पर भी घटतौली के मामले सामने आए हैं। सभी दुकानों को नोटिस जारी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विधिक माप विज्ञान विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिना सत्यापन और मुद्रांकन के बांट माप एवं माप तौल उपकरणों का उपयोग करना विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 एवं प्रवर्तन नियमावली 2011 के तहत दंडनीय अपराध है। निरीक्षण के दौरान ऐसे उपकरण मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।