Saturday, September 6, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedपटना में बीजेपी पर बरसे राहुल गांधी, कहा- ‘एटम बम’ के बाद...

पटना में बीजेपी पर बरसे राहुल गांधी, कहा- ‘एटम बम’ के बाद ‘हाइड्रोजन बम’ आने वाला है, मोदीजी अपना चेहरा देश को नहीं दिखा पाएंगे

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी चरम पर पहुंच गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पटना में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन समारोह में बीजेपी और चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’ का बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि महादेवपुरा (कर्नाटक) में उनकी पार्टी ने ‘एटम बम’ फोड़ा था और अब ‘हाइड्रोजन बम’ फोड़ने की तैयारी है। राहुल गांधी ने कहा, बीजेपी वाले तैयार हो जाएं, वोट चोरी की सच्चाई जल्द देश के सामने आएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में विशेष गहन संशोधन (SIR) प्रक्रिया के जरिए 65 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जा रहे हैं। इसे उन्होंने रोजगार, शिक्षा और लोकतंत्र की चोरी करार दिया।
इंडिया गठबंधन के नेता मंच पर
पटना के गांधी मैदान में आयोजित इस समापन रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राजद नेता तेजस्वी यादव, टीएमसी सांसद यूसुफ पठान और शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत समेत कई इंडिया गठबंधन के नेता शामिल हुए।
बीजेपी का जवाब: “हाइड्रोजन बम या राजनीतिक शिगूफा?
बीजेपी ने राहुल गांधी के दावों को नकारते हुए पलटवार किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, *”राहुल गांधी खुद को विपक्ष के नेता के रूप में अपमानित कर रहे हैं। बिहार में बूथ कैप्चरिंग अब संभव नहीं है और चुनाव आयोग निष्पक्ष तरीके से काम कर रहा है। उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे अपनी पार्टी को कमजोर कर रहे हैं। साथ ही बीजेपी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की रैली में भीड़ जुटाने के लिए देवरिया (उत्तर प्रदेश) से 20,000 लोग बुलाए गए थे।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बीजेपी और आरएसएस के एजेंडे पर चलने वाला बताया। इस पर बीजेपी ने कहा कि नीतीश ने लालू-तेजस्वी सरकार के भ्रष्टाचार से तंग आकर एनडीए का साथ दिया और वह आज भी अपने आदर्शों के आधार पर सरकार चला रहे हैं। राहुल गांधी ने जिस एसआईआर प्रक्रिया को ‘वोट चोरी’ बताया है, उसी पर सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं लंबित हैं। चुनाव आयोग का कहना है कि हटाए गए 65 लाख नामों में 22 लाख मृत, 7 लाख डुप्लिकेट और 36 लाख प्रवासी मतदाता शामिल हैं। बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल की यात्रा को ‘लोकतंत्र को कलंकित करने की कोशिश’ बताया। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ करार दिया और कहा कि कांग्रेस वोट चोरी का मुद्दा नहीं, बल्कि घुसपैठियों को बचाने का अभियान चला रही है। राहुल गांधी के ‘हाइड्रोजन बम’ वाले बयान और बीजेपी की तीखी प्रतिक्रिया ने बिहार की राजनीति में नया मोड़ ला दिया है। जहां बीजेपी इसे भावनात्मक मुद्दा बनाकर अपने वोट बैंक को मजबूत करने में जुटी है, वहीं इंडिया गठबंधन ‘वोट चोरी और संविधान बचाओ’ के नारे के साथ मतदाताओं को लामबंद करने की कोशिश कर रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments