Monday, December 15, 2025
Google search engine
HomeCrimeपंजाब पुलिस को मिली कामयाबी: मुंबई पहुंचते ही बीकेआई से जुड़े दो...

पंजाब पुलिस को मिली कामयाबी: मुंबई पहुंचते ही बीकेआई से जुड़े दो आतंकी गिरफ्तार

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने सेंट्रल एजेंसियों के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़े दो गैंगस्टर से आतंकी बने आरोपियों को मुंबई पहुंचते ही गिरफ्तार करने का दावा किया है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरदासपुर निवासी साजन मसीह और अमृतसर निवासी सुखदेव कुमार उर्फ मुनीश बेदी के रूप में हुई है। दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है और इनके खिलाफ बटाला व अमृतसर के विभिन्न पुलिस थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, हथियार व विस्फोटक रखने तथा गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत कई गंभीर मामले दर्ज हैं। डीजीपी के अनुसार, दोनों आरोपी पाकिस्तान में बैठे आईएसआई समर्थित आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंडा और अमेरिका में हिरासत में लिए गए बीकेआई ऑपरेटिव हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया के करीबी और अहम सदस्य थे तथा दुबई और आर्मेनिया सहित विदेशों से आतंकी नेटवर्क का संचालन कर रहे थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये आरोपी अमृतसर और बटाला के पुलिस थानों पर हुए कई ग्रेनेड हमलों के साथ-साथ जौरियां कलां के हरदीप सिंह और डेरा बाबा नानक के किराना व्यापारी रवि कुमार की हत्याओं में भी शामिल रहे हैं। पुलिस ने बताया कि साजन मसीह आर्मेनिया में मौजूद एक अन्य प्रमुख आतंकी शमशेर शेरा उर्फ हनी के संपर्क में भी था। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और उनके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments