
पुणे। पुणे की हाई-प्रोफाइल रेव पार्टी में गिरफ्तारी के बाद राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है। इस मामले में पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के दामाद और एनसीपी (एसपी) की महिला प्रदेश अध्यक्ष रोहिणी खडसे के पति प्रांजल खेवलकर की गिरफ्तारी के बाद रोहिणी खडसे ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक प्रतिक्रिया साझा की है। उन्होंने एक पारिवारिक तस्वीर के साथ लिखा, “मुझे कानून और पुलिस व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। समय ही हर समस्या का हल है। सही समय पर सच्चाई सामने आ ही जाएगी। जय महाराष्ट्र। यह टिप्पणी ऐसे समय पर आई है जब प्रांजल खेवलकर और मशहूर सट्टेबाज निखिल पोपटा समेत कुल सात लोगों को पुणे पुलिस की अपराध शाखा ने एक रेव पार्टी में पकड़ा है। यह पार्टी पुणे के खराड़ी क्षेत्र स्थित अजूर सुइट होटल स्टे बर्ड में चल रही थी। छापेमारी रविवार तड़के करीब 3:30 बजे की गई, जहां कमरा नंबर 101 और 102 में पार्टी आयोजित की जा रही थी। पुलिस को मौके से शराब, हुक्का, हुक्का बनाने का सामान, गांजा और कोकीन जैसे नशीले पदार्थ बरामद हुए। पार्टी में पांच पुरुष और दो महिलाएं पकड़े गए जबकि तीन अन्य युवतियां मौके से फरार हो गईं। इनमें से दो महिलाएं हाल ही में कॉलेज से पास आउट हुई थीं, और गिरफ्तार पुरुषों में से एक पर पहले भी जुआ खेलने का केस दर्ज है। गिरफ्तार लोगों में दो डॉक्टर भी शामिल हैं। एक अन्य आरोपी के बैकग्राउंड की पुलिस जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, होटल में बुक किए गए कमरों का भुगतान प्रांजल खेवलकर के नाम से किया गया था – एक कमरे के लिए 2,800 रुपए और दूसरे के लिए 10,357 रुपए चुकाए गए थे। पार्टी दो दिनों के लिए आयोजित की गई थी, लेकिन पुलिस की छापेमारी के बाद इसका भंडाफोड़ हो गया। पुलिस को इस पार्टी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई की गई। प्रांजल खेवलकर, जलगांव के मुक्ताईनगर निवासी हैं और एनसीपी (शरद पवार गुट) की नेता रोहिणी खडसे के पति हैं। इस गिरफ्तारी से राजनीतिक गलियारों में खासा चर्चा है क्योंकि यह मामला सीधे-सीधे एक वरिष्ठ राजनीतिक परिवार से जुड़ा हुआ है। पुलिस अब फरार महिलाओं की तलाश में है और रेव पार्टी में शामिल अन्य संदिग्धों की भूमिका की भी जांच कर रही है। वहीं, रोहिणी खडसे की एक्स पोस्ट को परिवार की ओर से जारी बचाव का संकेत माना जा रहा है, जिसमें उन्होंने कानूनी प्रक्रिया पर भरोसा जताया है और न्यायिक सच्चाई के सामने आने की बात कही है।