Thursday, August 7, 2025
Google search engine
HomeCrimeआतंकी दाऊद इब्राहिम की मां की संपत्ति होगी नीलाम

आतंकी दाऊद इब्राहिम की मां की संपत्ति होगी नीलाम

पुणे। आतंकी दाऊद इब्राहिम की मां की महाराष्ट्र में मौजूद चार संपत्तियां शुक्रवार को नीलाम की जाएंगी। ये चारों संपत्तियां कृषि भूमि है, जो रत्नागिरी जिले के खेड तालुका के मुंबके में स्थित हैं। यह जमीन दाऊद की मां अमीना बी के नाम पर हैं। इनकी नीलामी शुक्रवार को की जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक, रत्नागिरी के मुंबके में स्थित डॉन दाऊद इब्राहिम की मां की 20 गुंठा से अधिक खेती की जमीन की नीलामी की जाएगी। अधिकारियों ने पिछले नौ वर्षों में कुख्यात गैंगस्टर दाऊद और उसके रिश्तेदारों की लगभग 11 संपत्तियों की नीलामी की है। चारों जमीनों में से एक जमीन की कीमत 9 लाख 41 हजार 280 रुपये है। दूसरे कृषि भूमि की अनुमानित कीमत 8 लाख 8 हजार 770 रुपये है। मुंबई में जमीनों की नीलामी को लेकर 21 नवंबर 2023 को नीलामी नोटिस जारी किया गया था।
दाऊद इब्राहिम कासकर का पैतृक गांव खेड तालुका का मुंबके है। मुंबके गांव में दाऊद का बंगला और आम का बगीचा था। जबकि लोटे और खेड शहर जैसी छह जगहों पर उसकी अलग-अलग संपत्तियां थीं। तीन साल पहले भी दाऊद की संपत्ति की नीलामी की गई थी। रत्नागिरी के खेड तालुका के लोटे में दाऊद की संपत्ति की नीलामी की गई। दाऊद की साल 2020 में 1.10 करोड़ की संपत्ति की नीलामी की गई थी। दो फ्लैट और बंद पेट्रोल को बेचा गया।
दाऊद सबसे अमीर गैंगस्टर!
दाऊद कथित तौर पर पाकिस्तान में रहता है और वहीं से अपना काला कारोबार चलाता है। डॉन का अवैध कारोबार कई देशों में फैला है। इसी काले कारोबार के दम पर दाऊद दुनिया का सबसे अमीर गैंगस्टर बन गया है। 2015 में फोर्ब्स मैगजीन द्वारा दी गई एक रिपोर्ट के मुताबिक दाऊद की संपत्ति करीब 6.7 अरब डॉलर है।
कई बार उड़ी मौत की अगवाह
कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आई थीं कि दाऊद को जहर दिया गया है। कभी दाऊद के घर को लेकर तो कभी दाऊद की सेहत को लेकर कई बार अफवाहें सामने आ चुकी हैं। साल 2020 में खबर आई थी कि दाऊद की कोरोना के कारण कराची के आर्मी हॉस्पिटल में मौत हो गई। फिर 2017 में ऐसी अफवाह उड़ी थी कि दाऊद की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। 2016 में गैंगरीन के कारण दाऊद इब्राहिम की मौत होने की खबर आई। एड्स से भी दाऊद की मौत होने की खूब चर्चा हुई थी। मुंबई में रहने वाले दाऊद के परिवार का कहना है कि भगोड़े आतंकी की तबीयत काफी समय से खराब है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments